ग्वालियर में 14 वर्षीय छात्रा के साथ तस्लीम खान ने दुष्कर्म किया, छात्रा को दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर
 पुरानी छावनी स्थित हीरा नगर में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ सोहेब उर्फ तस्लीम खान ने दुष्कर्म किया। छात्रा को बात करने के बहाने बाइक पर बैठाकर घर से करीब दो किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में ले गया।

यहां छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा को छोड़कर भाग गया। अंधेरा हो चुका था, छात्रा डरी-सहमी एक पेड़ के नीचे रातभर बैठी रही। उसके स्वजन ढूंढते रहे। सुबह छात्रा बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और बिलखते हुए पूरी आपबीती स्वजन को बताई।

ये भी पढ़ें :  नर्मदापुरम में आबकारी विभाग ने 59.84 लाख की शराब पर चला बुलडोजर:आबकारी विभाग ने जब्त कर नष्ट करवाई

सातवीं क्लास में पढ़ती है छात्रा

स्वजन उसे लेकर पुरानी छावनी थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। छात्रा कक्षा-सात में पढ़ती है। उसने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला सोहेब उर्फ तस्लीम खान उसका कई दिनों से स्कूल से घर आते-जाते समय पीछा करता था।

ये भी पढ़ें :  इंदौर :मालिश कराने के बहाने बुलाकर ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म

सब्जी की दुकान पर गई थी

वह शाम को अपने घर के पास सब्जी की दुकान पर गई थी। यहां वह भी आ गया। उससे कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहता है। इसलिए उसने बाइक पर बैठकर कुछ दूर साथ चलने के लिए कहा। छात्रा ने इनकार किया तो जबरन बैठाया और अपने साथ ले गया।
जमीन पर पटका

घर से दो किलोमीटर दूर ले जाकर उसे जमीन पर पटका। फिर दुष्कर्म किया। छात्रा के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह उसे वहीं छोड़कर भाग गया।

ये भी पढ़ें :  स्टार्ट-अप और वोकल-फॉर-लोकल के स्वदेशी भाव ने देश की अर्थव्यवस्था को किया इंग्लैंड से आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

घबराई हुई थी

रात हो गई तो छात्रा वहीं बैठ गई। सुबह छात्रा घर लौटी। वह बहुत घबराई हुई थी। आरोपित ने धमकी भी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। उसके पूरे परिवार की हत्या कर देगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment