भोपाल के निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन वर्षीय की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार

भोपाल
 भोपाल में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन वर्षीय की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो दिन पहले हुई इस घटना की शिकायत पीड़िता की मां ने स्कूल प्रबंधन से की थी,लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अनसुनी कर दी।

आरोपित शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार

मंगलवार को मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने स्कूल में जांच पड़ताल करने के साथ ही आरोपित शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई।

ये भी पढ़ें :  सक्रिय सहभागिता ही ग्राम विकास का आधार बनेगी : मंत्री श्री पटेल

पुलिस ने स्कूल में जांच पड़ताल करने के साथ ही आरोपित शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई। जहां आरोपित कासिम रेहान आईटी का शिक्षक है।

बच्ची की मां ने शिकायत में बताया था कि दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर आए चोट के निशान दिखे थे।

ये भी पढ़ें :  छिंदवाड़ा : पति की मौत के सदमें में डूबी युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, घटना के बाद हडक़ंप

बाद में वह स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पहुंची और संबंधित शिक्षक नाम भी बताया,लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आरोपित स्कूल शिक्षक पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया लिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment