बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: पहले मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, यशस्वी-कोहली और बुमराह ने काटा गर्दा

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। रविवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई। भारत ने 534 रनों का विशाल टारगेट रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने आज स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4.5 ओवर में 12 रन जोड़कर 3 विकेट गंवा दिए। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत गुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दो और मोहम्मद सिराज ने एक झटका दिया। नाथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (सी) और मार्नस लाबुशेन (3) पवेलियन लौट चुके हैं। उस्मान ख्वाजा 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

इससे पहले, भारत ने विराट कोहली के शतक के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 487 रन पर घोषित की। कोहली के अलावा भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा। उन्होंने 161 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 77 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को अगर पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करनी है तो इतिहास रचना होगा। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हाइएस्ट टारगेट चेज 418 रन का है। आज तक टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है। भारत ने पहली पारी में 150 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 104 रप सिमट गई थी। पहली पारी के बाद भारत के पास 46 रनों की बढ़त थी। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4.2 ओवर में 12 रन जोड़कर 3 विकेट गंवा दिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment