TRAI के सख्त आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने लॉन्च किए सस्ते प्लान्स, ये है Jio-Airtel-Vi की पूरी लिस्ट

मुंबई

TRAI की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को दिए गए दिशा निर्देश का अब पूरी तरह से असर दिख रहा है। ट्राई ने कुछ दिन पहले ही टेलिकॉम कंपनियों के लिए वॉइस ओनली प्लान का नियम नियम तय किया था और अब जियो, एयरटेल और वीआई ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। जियो और एयरटेल के बाद वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा धमाका कर दिया है। Vi ने अपने करोड़ों फैंस के लिए Voice Only Plan लॉन्च कर दिया है।

देश की तीसर सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने पोर्टफोलियो में नया वॉइस ओनल प्लान एड कर दिया है। Vi अपने वॉइस ओनली प्लान्स में ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी के साथ साथ फ्री एसएमएस की सुविधा दे रहा है। आइए आपको वीआई के इस लेटेस्ट लॉन्च प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।

ये भी पढ़ें :  145 दिन, 14 राज्यों में 4000 KM का सफर, बर्फबारी के बीच राहुल ने फहराया तिरंगा... भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज

Jio-Airtel के बाद Vi का धमाका

आपको बता दें कि ट्राई के निर्देश के बाद हाल ही में दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहको के लिए दो धांसू वॉइस ओनली प्लान्स पेश किए थे। जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए दो किफायती वॉइस ओनली प्लान्स पेश कर दिए। ऐसे में वीआई कहां पीछे रहने वाली थी। वीआई ने भी अपनी लिस्ट में सस्ता और किफायती वॉइस ओनली प्लान जोड़ दिया है। बता दें कि कंपनी के इस प्लान की कीमत 1460 रुपये है।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी के क्रिसमस सेलिब्रेशन में जाने पर ईसाई संस्था ने कस दिया तंज, कहा- यहां तो हमला करते हैं

1460 रुपये Voice-Only में आपको कुल 270 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आप 270 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 270 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। यह एक वॉइस ओनली प्लान है इसलिए इसमें आपको डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

Jio के Voice Only प्लान

रिलायसं जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय करीब 49 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। कंपनी ने ट्राई के निर्देश को मानते हुए करोड़ों ग्राहकों के लिए दो सस्ते और किफायती वॉइस ओनली प्लान्स पेश किए हैं।  जियो ने 458 रुपये रुपये और 1958 रुपये के दो वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च किए हैं। 458 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। 1958 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कंपनी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के लिए 3600 SMS ऑफर करती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment