दुनिया में ईरान-इजरायल हमलों से बढ़ा तनाव, एयर इंडिया की स्थिति पर पैनी नजर, कई एयरलाइंस ने उड़ानों पर लगाई ब्रेक

ईरान
ईरान द्वारा इजरायल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है। हमले के बाद कई एयरलाइंस कंपनियों ने इजरायल और लेबनान के लिए अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। इस बीच एयर इंडिया मध्य पूर्व में स्थिति पर पैनी नजर रख रही है एयर इंडिया ने बुधवार (2 अक्टूबर) को घोषणा की कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी करते हुए अपने नेटवर्क में संभावित सुरक्षा या सुरक्षा जोखिमों के लिए अपनी उड़ानों का दैनिक मूल्यांकन कर रही है। “हमारी सभी उड़ानों का दैनिक मूल्यांकन किसी भी संभावित सुरक्षा या सुरक्षा जोखिम के लिए किया जाता है, चाहे वह मध्य पूर्व में हो या हमारे रूट नेटवर्क के किसी अन्य हिस्से में।

ये भी पढ़ें :  हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश में एक और फरमान अजान के वक्त पूजन न करे

एयर इंडिया ने कहा कि  हमारे नॉन-स्टॉप संचालन पर न्यूनतम प्रभाव के साथ जोखिम वाले क्षेत्रों से बचने के लिए, यदि आवश्यक हो, तो समायोजन किए जाते हैं। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।’’ उड़ानें रोकने वाली प्रमुख एयरलाइंस में लुफ्थांसा, केएलएम, एमिरेट्स और स्विस भी शामिल हैं। इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरानी एयर स्पेस में उड़ानों को रोक दिया है।

ये भी पढ़ें :  विधानसभा में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 पारित, पत्रकार साथियों के लिए अविस्मरणीय : CM बघेल

इन एयरलाइनंस ने  बढ़ाया उड़ानों का निलंबन
KLM: ने क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए, साल के अंत तक तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
Lfthansa : 30 नवंबर तक बेरूत, 31 अक्टूबर तक तेल अवीव, और 14 अक्टूबर तक तेहरान के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है।
Egypt Airlines: बेरूत (Beirut) के लिए सभी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई हैं।
Royal Jordanian: ने वर्तमान स्थिति के कारण लेबनान की राजधानी के लिए उड़ानें रद्द की हैं।
Emirates, Iran Air, Iraqi Airways, Gulf Air and Qatar Airways ने भी  Beirut  के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।शारजाह स्थित Air Arabia and Flydubai Airlines ने भी बेरूत के लिए उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है।
ITA एयरवेज: तेल अवीव के लिए उड़ानों का निलंबन 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है।
British Airways: तेल अवीव के लिए उड़ानें 7 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं।
Air Frace: पेरिस-तेल अवीव और पेरिस-बेरूत उड़ानें 8 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें :  पिछले साल इजरायल पर हमास के हमले के बाद से मिडिल-ईस्ट में लगातार युद्ध जारी है, मिडिल-ईस्ट की मजबूरी या फिर जरूरत

 

Share

Leave a Comment