आतंकियों ने मेरी दादी और पिता को मारा, आतंकवाद को मैं PM से बेहतर समझता हूं : राहुल गांधी

 

देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, बेंगलुरु/कर्नाटक, 07 मई, 2023


बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने इसबार कोई कसर नहीं छोड़ी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी राज्य में धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में राहुल गांधी ने आज दो जनसभाओं को संबोधित किया। बेलगावी में पहली रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैं पी मोदी से बेहतर तरीके से आतंकवाद को समझता हूं। वहीं, चिक्कोडी में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की BJP सरकार चोरी की थी और इस सरकार ने सिर्फ चोरी की।

बेलगावी में पहली रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आंतकवाद को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री आतंकवाद की बात करते हैं। उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा, मेरी दादी को मारा मेरे पिता को मारा। आतंकवाद क्या होता है और ये क्या करता है उसे मैं उनसे ज्यादा बेहतर समझता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि पिछले 3 सालों में बीजेपी ने कर्नाटक में चोरी के रिकार्ड तोड़ दिए। प्रधानमंत्री कर्नाटक आते हैं, मगर भ्रष्टाचार के बारे में एक भी बात नहीं करते।

ये भी पढ़ें :  VHP ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भेजा कानूनी नोटिस, बजरंग दल को बदनाम करने का लगाया आरोप, मांगा 100 करोड़ का हर्जाना

राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, ‘देश में आज 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इस बेरोजगारी से कर्नाटक के युवा भी परेशान हैं। हम वादा करते हैं सरकार बनने पर हर ग्रेजुएट को दो साल तक हर महीना 3000 रुपए देंगे। वहीं डिप्लोमा होल्डर को हर महीने 1500 रुपए देंगे।’ राहुल ने महंगाई को लेकर कहा कि, ‘गैस सिलेंडर पहले 400 रुपए का था, अब 1100 रुपए का हो गया है। प्रधानमंत्री जी इसके बारे में आपने क्या किया? पेट्रोल 60 रुपए का होता था 100 रुपए का हो गया, उसके बारे में आपने क्या किया। आपने महंगाई दूर करने के लिए क्या किया।’

ये भी पढ़ें :  दुनिया में शराब की प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा खपत मोल्दोवा में सालभर में हर आदमी गटक जाता है 15 लीटर से अधिक शराब

वहीं, कर्नाटक के चिक्कोडी में राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी ने कर्नाटक के युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नहीं किया। सरकार चोरी की थी और सरकार ने सिर्फ चोरी की। पिछले तीन वर्षों में भाजपा ने कर्नाटक में चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की भाजपा सरकार है। ठेकेदारों के संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। आज तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।’

ये भी पढ़ें :  सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि अपने देश को इंडिया नहीं, भारत कहना चाहिए

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री कर्नाटक में आते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। प्रधानमंत्री जी, कर्नाटक के युवाओं को बताइए कि आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया?’ उन्होंने वहां मौजूद जनसमूह से कहा कि BJP को 40 नंबर से बहुत प्यार है, इसलिए चुनाव में इन्हें 40 नंबर याद दिलवा दीजिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment