नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट के मामले में फरार मुख्य आरोपी एवं सहयोगी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

अनूपपुर
शुक्रवार को कोतवाली पुलिस द्वारा कोमल उर्फ दरोगा राठौर के ग्राम बरी अनूपपुर स्थित घर पर रेड की गई एवं मौके पर मौजूद मिले श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल निवासी ग्राम बरी के कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट बड़ी संख्या में 1840 टेबलेट कीमती 18000 रुपये जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 465/24 धारा 8,21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री आवास योजना से रामसुंदर दाहिया को मिला उनके खुशियों का आशियाना

रविवार की सुबह टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक praveen साहू , प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा फरार मुख्य आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर पिता श्यामलाल राठौर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बरीं अनूपपुर को राजेन्द्रग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ पर आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर होते हुए गुजरात भागने की तैयारी से अनूपपुर छोड़कर निकला था जिसे पुलिस द्वारा राजेन्द्रग्राम में गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पर पाया गया कि दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित मेडीसिन टेबलेट नाइट्राजीपाम को ग्राम बिजौड़ी अनूपपुर निवासी उमाशंकर पाण्डेय से खरीदकर बेचा करता है जो पुलिस द्वारा उमाशंकर पाण्डेय पिता स्व. रामाधार पाण्डेय उम्र करीब 55 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी अनूपपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर का पूर्व से ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के स्मलिंग और विक्रय का आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में लगातार नशे का अवैध कारोबार के आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर का जिला बदर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment