1 महीने पहले हुई थी शादी, केंद्रीय विद्यालय की अकाउंटेंट ने की आत्महत्या

ग्वालियर

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। होली(Holi) के दिन जहां शहर भर में खुशियों का माहौल था वहीं एक परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई। जिले में शुक्रवार को होली पर अपने मायके आई नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली। महिला राजस्थान के केंद्रीय विद्यालय(kendriya vidyalaya) में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी। पिछले महीने वैलेंटाइन डे के दिन ही महिला का विवाह भोपाल के धीरज चौरसिया से हुआ था। घटना के बाद मृतिका के परिजन ने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 6 जिलों के सामूहिक विवाह सम्मेलनों को वर्चुअली किया संबोधित

होली में पसरा मातम

ये पूरा मामला ग्वालियर जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर कॉलोनी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर 25 वर्षीय नवविवाहिता अलका चौरसिया अपने कमरे में आराम करने गई थी। काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आई तो परिजन उसे बुलाने कमरे के पास गए। परिजन ने जैसे ही दरवाजा खोलकर देखा तो अलका अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी(Suicide) मिली। मौके पर मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें :  परिवहन विभाग में फेसलेस सेवाओं का विस्तारीकरण

परिजन का आरोप

वहीं इस पूरे मामले में मृतिका के परिजन का बयान सामने आया है। उन्होंने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही ये भी बताया कि आत्महत्या करने से पहले फोन पर अलका का उसके पति धीरज से विवाद चल रहा था। फिलहाल माधौगंज पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाज के तौर पर किया कमल, ठोका दमदार शतक

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment