शव यात्रा में मधुमक्खियों का हमला, आगे चल रहे मटके के धुएं से अचानक झुंझलाकर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया

दमोह
शनिवार को दमोह के फुटेरा तालाब के समीप अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक ही मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिए जाने के कारण शव यात्रा में शामिल लोग अर्थी को जमीन पर रखकर भाग गए। इस घटना में लगभग 50 लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुए हालांकि इलाज हेतु जिला अस्पताल कोई भी नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ें :  सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम तकनीकों पर केंद्रित दो दिवसीय सेमिनार 19-20 अक्टूबर को

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे दमोह शहर के फुटेरा तालाब के समीप स्थित हटा नाका मुक्तिधाम के लिए मांझी समाज की वरिष्ठ नेत्री शकुंतला रैकवार के निधन हो जाने के उपरांत उनकी शव यात्रा में अनेक लोग शामिल थे कि जैसे ही शव यात्रा फुटेरा तालाब के समीप पहुंची और शव यात्रा के आगे चल रहे मटके के धुएं से अचानक झुंझलाकर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें :  रातापानी “टाइगर रिजर्व’’ बनने से पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इस अचानक हमले में शव यात्रा में शामिल अनेक लोग घायल हो गए और अपने आप को बचाने के लिए अर्थी को ही छोड़कर भाग खड़े हुए।
वहीं दूसरी ओर तालाब के किनारे कुछ अन्य लोग मुंडन संस्कार करा रहे थे कि अचानक उन पर भी मधुमक्खियों के हमले होने से वह भी घायल हो गए।
हालांकि इस मधुमक्खियों के हमले से घायल कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ें :  रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि अंतरित की जायेगी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment