अयोध्या में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव सूखे नाले में मिला

अयोध्या
अयोध्या में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव सूखे नाले में मिला। शव नग्न अवस्था में था। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा है। युवती का शव लावारिस अवस्था में मिला था, जिसकी कुछ देरबाद पहचान हो सकी। मृतका की आयु करीब 21 वर्ष बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :  AMU में उड़ेगा रंग-गुलाल ... राजनीति गरमाने के बाद मिल गई हरी झंडी, कैंपस में मनेगी होली

युवती गुरुवार की रात घर से बाहर निकली थी, तभी से वह लापता थी। बहन ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस एवं स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे कि इसी बीच शनिवार सुबह गांव के बाहर सूखे नाले में युवती का नग्न अवस्था में शव मिला। हाथ बंधे हुए थे।

ये भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंचा, बर्फीली हवाओं के तेवर, बारिश का भी अलर्ट

शव के चेहरे पर कई चोट के निशान थे
उसके कपड़ों पर रक्त के धब्बे भी पाए गए हैं। शव के चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो शव इतना विभित्स हो चुका था कि देखते नहीं बन रहा था। सूचना पाकर पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

ये भी पढ़ें :  अयोध्या राम मंदिर दर्शन के समय में बदलाव, अब सुबह छह बजे खुलेगा, गला आरती: सुबह 4 बजे और श्रृंगार आरती सुबह 6 बजे

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment