विवाह की रस्मों के बीच बाथरूम जाने के बहाने दुल्हन फरार, दूल्हा बोला- सब कुछ लुट गया

 गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी के बीच दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. दुल्हन के साथ उसकी मां भी मौके से गायब थी. इसके बाद दूल्हा इंतजार करता है, लेकिन दुल्हन नहीं लौटी. दूल्हे का कहना है कि उसने एक व्यक्ति को 30 हजार रुपये देकर रिश्ता पक्का किया था.

ये भी पढ़ें :  यूपी का नया अवतार : जमीन पर रफ्तार, आकाश में विस्तार

एजेंसी के अनुसार, यह मामला गोरखपुर के खजनी इलाके का है. यहां 40 वर्षीय किसान अपनी दूसरी शादी के लिए रस्में पूरी कर रहा था. उसकी पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था. दूल्हा सीतापुर के गोविंदपुर गांव का रहने वाला है. उसने शादी के लिए 30,000 रुपये देकर एक मीडिएटर की मदद से रिश्ता तय किया था. दूल्हे का कहना है कि शादी से पहले उसने दुल्हन को साड़ियां और जेवरात दिए थे. शादी के अन्य खर्च भी किए.

ये भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया

इसके बाद वह परिवार के लोगों के साथ शादी करने मंदिर पहुंचा, जहां दुल्हन अपनी मां के साथ मौजूद थी. शादी की रस्में शुरू होते ही दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर वापस नहीं लौटी. इसी दौरान उसकी मां भी गायब हो गई.

दूल्हे ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैंने अपना परिवार फिर से बसाने के लिए रिश्ता तय किया था, लेकिन सब कुछ लुट गया. इस मामले को लेकर गोरखपुर के एसपी (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत आती है तो पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल की जाएगी.

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद में बढ़ी सर्दी: न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, कोहरा छाया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment