संकल्प संस्था द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह एक अभूतपूर्व और भव्य आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ

नई दिल्ली

यह विशेष कार्यक्रम भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, आदरणीय जस्टिस श्री हेमंत गुप्ता साहब के निवास पर आयोजित किया गया, जहाँ समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर संकल्प संस्था के अध्यक्ष, आदरणीय डॉ. जी. प्रसन्ना कुमार साहब पूर्व आईएएस ने पूरे आदर और आत्मीयता के साथ श्री हरिशचंद्र अग्रवाल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, हेमकुमार गोयल, रजनी गोयल और यश गोयल का स्वागत किया। डॉ. प्रसन्ना कुमार साहब ने स्वामी विवेकानंद जी का चित्र और भगवान राम की पुस्तक भेंटस्वरूप प्रदान की, जो हमारे सनातन मूल्यों और संस्कृति का प्रतीक है। इस दीपावली मिलन समारोह ने समाज में एकता, सेवा और सद्भाव के संदेश को नई ऊर्जा दी, और हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र आदरणीय श्री संतोष तनेजा जी की उपस्थिति रही, जिनके प्रेरणादायक विचारों ने उपस्थित महानुभावों के हृदय को गहराई से स्पर्श किया। श्री तनेजा जी की सेवा भावना और समाज के प्रति निस्वार्थ समर्पण ने इस आयोजन को एक उच्च प्रेरणा का स्रोत बना दिया, जो समाज के हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया की अचानक तबीयत खराब, निजी अस्पताल में हुए भर्ती

समारोह की शोभा में चार चाँद लगाने में अन्य सम्माननीय अतिथियों का भी विशेष योगदान रहा। श्री ओ.पी. गुप्ता जी, श्री लखन तिवारी जी और श्री अतुल मेहता जी जैसे विद्वान महानुभावों की उपस्थिति ने इस आयोजन को एक सफल और प्रेरणास्पद अनुभव में बदल दिया। इन सभी विभूतियों का आत्मीय सहयोग, समाज के प्रति उनकी निष्ठा और अनुकरणीय जीवनशैली ने समारोह में उपस्थित जनमानस को गहराई से प्रभावित किया। श्री हरिशचंद्र अग्रवाल जी का सहज और आत्मीय स्वभाव, श्रीमती बबीता अग्रवाल जी की ऊर्जावान उपस्थिति, आयुषी अग्रवाल जी का सकारात्मक दृष्टिकोण, श्री ओ.पी. गुप्ता जी की विद्वत्ता, श्री लखन तिवारी जी की विनम्रता, और श्री अतुल मेहता जी की नेतृत्व क्षमता ने सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चीते की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड मैट्रो, 45 मिनट में तय होगा ढाई घंटे का सफर

संकल्प संस्था का यह दीपावली मिलन समारोह केवल दीपों की जगमगाहट का पर्व नहीं था, बल्कि उन महान आत्माओं के उज्ज्वल विचारों और सेवा भावना से आलोकित था, जिन्होंने समाज के लिए सद्भाव, संस्कार और सेवा की एक अनमोल प्रेरणा दी। इस आयोजन ने समाज में एकता, सेवा और सकारात्मक मूल्यों के प्रसार के साथ नई ऊंचाई को स्पर्श किया। यह दीपावली मिलन समारोह, जिसमें संस्कार और संस्कृति का संगम हुआ, सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा और एक नई रोशनी का संदेश फैलाया।”

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment