युवती को पत्रकारिता सिखाने के नाम पर दो साल तक बनाए संबंध, अविवाहित निकला दो बच्चों का पिता

 भिंड

 भिंड में एक युवती ने एक कथित पत्रकार पर उसके साथ गंदा काम का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पत्रकार ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका संबंध बनाए। आरोपी ने युवती के वीडियो बनाकर उसे परेशान भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

20 साल की पीड़िता ने 30 मई को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार दो साल पहले उसकी मुलाकात मंगदपुरा के रहने वाले एक कथित पत्रकार से हुई थी
पत्रकारिता सिखाने के नाम पर धोखा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे पत्रकारिता सिखाने के बहाने अपने साथ रखा। उसने कहा कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया था। उसने शादी का वादा करके उसके साथ कई बार रिश्ते कायम किए। पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

ये भी पढ़ें :  लाल किले में आयोजित भारत पर्व-2025 में मध्यप्रदेश की दिखेगी अनोखी झलक

पत्रकारिता सिखाने के बहाने पहचान की

आरोपी ने स्वयं को पत्र​कार बताया और उसे पत्रकारिता सिखाने की बात कही। इस पर मैं और मेरा परिवार राजी हो गया। इसके बाद मैं आरोपी के साथ कई जगह कवरेज करने जाती थी, इस दौरान उसका ​व्यवहार अच्छा था।

अविवाहित बताकर बनाए संबंध

आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का वादा किया और माखनभोग होटल के ऊपर स्थित एक लॉज में कई बार संबंध बनाए। जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसके न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें :  अब बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी को भी मिलेगा पारितोषिक योजना का लाभ

वीडियो वायरल करने की धमकी दी

आरोपी कई बार उसे सुसाइड करने की धमकी भी देता था। पीड़िता ने तंग आकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद 30 मई को पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, आरोपी को पकड़ा और मोबाइल से अश्लील वीडियो फोटो जब्त किए। इसके बाद अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परेशान करता और उकसाता- युवती

ये भी पढ़ें :  भारी बारिश के चलते जबलपुर समेत 6 जिलों में दो दिन स्कूलों की छुट्‌टी, डिंडौरी में धमनी-कुसेरा सड़क धंसी

जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया, तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे अपनी जान लेने के लिए भी उकसाता था।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

तंग आकर पीड़िता ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई। इसके बाद 30 मई को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से वीडियो और फोटो भी जब्त किए हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share

Leave a Comment