जयपुर.
एमएनआईटी कॉलेज झालाना लेपर्ड सफारी के पास स्थित है, और हाल के दिनों में यहाँ लेपर्ड की लगातार उपस्थिति की सूचना मिल रही थी। वन विभाग की टीम ने इस जानकारी के आधार पर कॉलेज परिसर में पिंजरे लगाए थे। कुछ दिन पहले भी एक नर लेपर्ड को इसी क्षेत्र से पकड़ा गया था।
रेस्क्यू के बाद मादा लेपर्ड को नाहरगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया, जहाँ उसे प्राकृतिक वातावरण में रहने का अवसर मिलेगा। वन विभाग ने कॉलेज के स्टाफ और छात्रों को आश्वस्त किया है कि अब परिसर में कोई खतरा नहीं है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते वन विभाग की टीम की काफी सराहना की जा रही है, जो लगातार इस क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रही है।
Share