केंद्रीय जेल में मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार, हजारों की संख्या में बहनों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ राखी जेल के अंदर ले जा सकती है बहने

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 अगस्त 2024

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सुनी नहीं होगी। बहने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई अपने बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मना सकेंगे। राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। साथ ही नियम भी लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मंत्री OP चौधरी ने रायगढ़ विधायक कार्यालय में आम जनों से की मुलाकात, समस्याओं और सुझावों का किया समाधान का प्रयास 

नियमों के अनुसार, बहने अपने भाइयों को जेल में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी पहना सकती है। इस दौरान जेल के भीतर सिर्फ राखी ही ले जाने की अनुमति दी गई है। मिठाई, टीका, पूजन सामग्री नहीं ले जा सकते। त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : प्राचीनतम महादेव मंदिर पाली के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित कर मुख्यमंत्री बघेल ने की प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की

जेल मुख्यालय ने जेल में रक्षा बंधन त्यौहार का आयोजन की अनुमति दे दी है। इसके बाद से तैयारियां शुरू हो गई है। कैदियों को राखी बांधने के लिए आने वाली उनकी बहनों और स्वजनों की संख्या, आयोजन पर होने वाले व्यय, सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment