सांची : प्रदेश की पहली सोलर सिटी अब अंधेरे में डूबी नजर आ रही, 2000 घरों में से केवल 20 में ही सोलर पैनल

 रायसेन
 विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटक स्थल रायसेन जिले की सांची को प्रदेश की पहली सोलर सिटी का दर्जा दिया गया था, जो आज अंधेरे में डूबी नजर आ रही है। करोड़ों की लागत से बनाई गई इस परियोजना के बड़े-बड़े दावे आज सवालों के घेरे में हैं। सांची में स्तूप रोड और स्टेशन रोड पर लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। जिन सड़कों पर रोशनी बिखरनी थी, वहां अब अंधेरा पसरा है। सांची के 2000 घरों में से केवल 20 में ही सोलर पैनल लगाए गए हैं। जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी वे या तो बंद है या मामूली हवा से ही हिलने लगती है।

ये भी पढ़ें :  गर्ग इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी का खुलासा, थाना अयोध्यानगर पुलिस ने 02 शातिर नकबजन किए गिरफ्तार

सोलर वाटर कूलर बने शोपीस

सांची में पांच स्थानों पर लगाए गए सोलर वाटर कूलर कभी शुरू ही नहीं हुए। रेलवे स्टेशन और स्तूप मार्ग, बस स्टैंड परिसर पर लगाए गए सोलर वाटर कूलर अब शोपीस बनकर रह गए हैं। स्टेशन रोड पर मौजूद एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि “पूरी गर्मी निकल गई, लेकिन ठंडा पानी आज तक नसीब नहीं हुआ।”सांची को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए थे। एक बड़ा चार्जिंग स्टेशन भी बनाया गया था लेकिन आज ये ई-रिक्शा नगर परिषद के भंगारखाने में धूल खा रहे हैं। करोड़ों की लागत से खरीदी गई यह सुविधा उपयोग में आने से पहले ही कबाड़ बन चुकी है।

ये भी पढ़ें :  देवास में धर्मांतरण के नाम पर ₹50 हजार इलाज और बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला देने का लालच

सांची को 24 घंटे बिजली मिलने का दावा फेल

नागौरी पहाड़ी पर बने सोलर प्लांट पर 18 करोड़ 75 लाख खर्च किए गए। पहाड़ी को समतल करने में पांच साल लगे। दावा किया था कि शहर का मासिक बिजली बिल एक करोड़ रुपये से घटकर मामूली रह जाएगा। लेकिन हकीकत कुछ और है। दो साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था। उस वक्त भी दावा किया था कि सांची को 24 घंटे बिजली मिलेगी और लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी। आज हालात यह है कि लाइटें नहीं, सिर्फ पोल दिखते हैं। जो पोल बचे वे भी जलने का इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़ें :  जापान के सहयोग से हम प्रदेश को 'आइडियल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन' बनाने की ओर बढ़ रहे हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जनता को रोशनी मिली, न ठंडा पानी

देश की पहली सोलर सिटी बनने का तमगा तो सांची को मिल गया, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि करोड़ों की योजनाएं केवल फाइलों में ही सफल नजर आ रही हैं। जनता को न रोशनी मिली, ठंडा पानी, न ही प्रदूषण मुक्त यातायात। अब सवाल उठता है कि आखिर इन योजनाओं का जिम्मेदार कौन है और जनता के करोड़ों रुपये का हिसाब कौन देगा।

Share

Leave a Comment