सदन में उठा बिलासपुर सीवरेज का मुद्दा, मंत्री ने की जांच की घोषणा…

 

नेहा शर्मा, रायपुर, 13 मार्च, 2023

रायपुर। बिलासपुर जिले में सीवरेज परियोजना का मामला एक बार फिर से छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा। शून्यकाल में विधायक शैलेष पांडेय और धर्मजीत सिंह ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, बिलासपुर के सीवरेज की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दो दिन पहले 17 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : अखनूर में सेना की गाड़ी पर गोलीबारी, जवानों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सीवरेज के लिए जहां-जहां गड्ढे किये गये हैं, वहां सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं गड्ढे के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देशित करने की मांग की गई।

विधायक पांडेय ने कहा- सीवरेज के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय कहा कि आए दिन सीवरेज की वजह से बिलासपुर में हादसे होते रहते हैं। विधायक पांडेय ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं 17 साल के लड़के की मौत पर पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की।

ये भी पढ़ें :  पीएम नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में विष्णु देव साय ने ली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ

शैलेष पांडेय ने कहा कि सीवरेज परियोजना बिलासपुर में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी नहीं हो सकी है। जगह-जगह सीवरेज के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने इस प्रकरण में जांच की घोषणा की।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment