व्यापारी ने बुक किया था ऑटो, भूल गया था 17 लाख रुपए, ऑटो ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा, जमकर हो रही है तारीफ

आइजोल 
मिजोरम के एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने तमाम लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। इस ड्राइवर के ऑटो में एक व्यापारी का 17 लाख रुपया छूट गया था। बाद में ड्राइवर ने उसका पूरा पैसा लौटा दिया। घटना की जानकारी सामने आने के बाद लोग इस ऑटो ड्राइवर की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। सभी लोग कह रहे हैं आज के वक्त में भी ऐसा ईमानदार व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड वर्सेस जिम्बाब्वे टेस्ट के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी, जो रूट से ICC टेस्ट रैंकिंग में छिन सकती है बादशाहत

व्यापारी ने बुक किया था ऑटो
जानकारी के मुताबिक म्यांमार का रहने वाला व्यापारी गुरुवार सुबह नौ बजे मिजोरम के लांगतलाई पहुंचा था। यहां पर उसने एक ऑटो रिक्शा किराए पर बुक किया। ऑटो में बैठकर वह घूमता-फिरता रहा। लेकिन जाते समय रुपयों से भरी पॉलिथिन की थैली ऑटो में ही भूल गया। जब व्यापारी वापस होटल पहुंचा तो उसे रुपयों के बारे में याद आया। इसके बाद उसने होटल में खोज-बीन शुरू की। जानकारी होने के बाद होटल स्टाफ ने भी अपनी तरफ से तलाशी अभियान चलाया। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें :  देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी, अडाणी दूसरे स्थान पर

होटल पहुंच गया व्यापारी
वहीं, जब लाहमिंगमुआना को जब अपने ऑटो में रुपयों से भरी थैली मिली तो उसे पूरा माजरा समझ आ गया। वह तत्काल उस होटल पहुंचा जहां पर उसने व्यापारी को छोड़ा था। यहां पर उसने व्यापारी को 17 लाख रुपए की रकम लौटा दी। रुपए पाने के बाद व्यापारी बहुत ज्यादा खुश हो गया। उसने ऑटो ड्राइवर को कुछ इनाम देना चाहा, लेकिन ड्राइवर ने कुछ भी लेने से इनकार कर दिया। लांगतलाई ऑटो रिक्शा ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सी जाथियांगा ने ऑटो ड्राइवर के इस काम की जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़ें :  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का मन रहा स्थापना दिवस, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment