चलती गाड़ी में बदमाश ने एक यात्री को चाकू मारा और उसकी मां के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा

इटारसी
 पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में एक शातिर बदमाश ने इटारसी में चाकूबाजी कर स्लीपर कोच के यात्रियों में दहशत फैलाकर एक महिला यात्री का मंगलसूत्र झपट लिया। वह ट्रेन में चोरी करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान यात्रियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद उसने खुद को चाकू मारना शुरू कर दिया। मौका पाकर वह दूसरी बोगी में जाने के बाद लापता हो गया।

ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया था। प्राप्त वीडियो के आधार पर अब जीआरपी बदमाश की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो में बदमाश खुद को बेरोजगार बताकर नौटंकी करते कह रहा है कि काम नहीं हैं तो क्या करूं। 300 की नौकरी कैसे करूंगा। चोरी नहीं करें, तो क्या मर जाएं!

ये भी पढ़ें :  उमरिया जिले में हुई सबसे महंगी जमीन रजिस्ट्री, एक जमीन की रजिस्ट्री 17.53 करोड़ रुपए का राजस्व

जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान के अनुसार यह वारदात 11 नवंबर की रात को इटारसी से गाड़ी रवाना होने के आधा घंटे बाद की है। बहुप्रसारित वीडियो में नजर आ रहा है कि जब बदमाश को यात्रियों ने घेरकर पीटा तो वह कहने लगा कि उसके पास रोजी-रोटी, रोजगार नहीं है। बहन की शादी करनी है। चोरी नहीं करें तो क्या मर जाएं। 300 की नौकरी पर क्या काम करूंगा। वह यह भी कह रहा है कि उसे पुलिस के हवाले मत करना।

लूट के बाद ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर पीड़ित यात्रियों ने जीआरपी थाने में मंगलसूत्र चोरी और चाकूबाजी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर डायरी बुधवार रात इटारसी जीआरपी को जांच के लिए भेजी।

ये भी पढ़ें :  नए वर्ष पर जश्न मनाने वालों को पुलिस ने चेताया, 31 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे तक ही बजा सकेंगे म्यूजिक

बैग चुराकर भाग रहा था बदमाश

पुलिस के अनुसार बदमाश ट्रेन में सवार यात्री राकेश जायसवाल का बैग चोरी कर जा रहा था। यात्री की अचानक नींद खुलने पर शोर-शराबा हुआ। तब कोच के अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। बदमाश की पिटाई कर उसे कोच में घेर लिया। यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी।

घेरने पर मारा चाकू

इस बीच बदमाश ने अपने पास रखा चाकू निकाल खुद को मारना शुरू कर दिया, जिससे घबराए यात्री दूर हो गए। मौके पर फरियादी राकेश जायसवाल, उसकी पत्नी, मां के घेरने पर बदमाश ने यात्री राकेश पर चाकू से हमला किया। जब बचाव के लिए उसकी मां आगे आई तो बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया, इसके बाद वह भाग गया।

ये भी पढ़ें :  पीएमएयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान

जीआरपी तलाश में जुटी

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में फरियादी राकेश जायसवाल अपनी मां, पत्नी, बच्चों के साथ पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन से मुंबई की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के स्लीपर कोच एस 1 में उनका टिकट था। जायसवाल मुंबई धोबी घाट क्षेत्र में बेल्डिंग का काम करते हैं। यात्रियों से मिले वीडियो के आधार पर अब जीआरपी बदमाश की तलाशी कर रही है।

विग पहने था बदमाश

चोर ने विग पहन रखा। जब यात्रियों ने उसे घेरकर पकड़ा तो धक्का मुक्की के दौरान उसके एक यात्री ने उसे बाल पकड़कर खींचना चाहा, जिससे उसका विग निकलकर हाथ में आ गया। बोलचाल से बदमाश जबलपुर, सतना, प्रयागराज क्षेत्र का रहने वाला लग रहा है।

 

Share

Leave a Comment