छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदला मौसम का मिजाज

रायपुर

छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में आज हल्की बारिश की संभावना है। बीते दिनों एक दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है। उत्तर और पूर्व भागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं इस बीच अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : वनमंत्री कश्यप राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हुए शामिल

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर से ठंड लौट सकती है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि अभी दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  प्रयागराज महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

मौसम एक्सपेक्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो जगह पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी। 22 फरवरी तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश और आकाश मेघमय रहने की संभावना जताई है। इस बीच प्रदेश में दिन में तेज धूप पड़ने वाली मौसम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही अब ठंड  भी लगने लगेगी।

ये भी पढ़ें :  बस्तर अंचल में अब बह रही है विकास की बयार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment