नगर पालिका ने चौराहों पर टांगे दो करोड़ रुपयों के 20 बड़े बकायादारों के नाम, कई सालों से नहीं चुकाए टैक्‍स

विदिशा
नगरपालिका ने अपने बकायादारों की सूची अब सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले शहर के टॉप 20 बकायादारों की सूची नगरपालिका परिसर के अलावा माधवगंज चौराहा, पुरानी नगरपालिका परिसर और गांधी चौक पर लगाई गई है।

सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर का कहना है कि 20 हजार से अधिक संपत्तिकर के करीब 400 बकायादार हैं। बता दें कि नगरपालिका को जलकर, संपत्तिकर, दुकान किराया आदि सभी तरह के करों की करीब 32 करोड़ रुपये की राशि उपभोक्ताओं पर बकाया है। यदि यह राशि मिल जाती है तो नगरपालिका इस राशि से शहर में विकास कार्य करा सकती है। जतरापुरा स्थित शिव शक्ति पेपर मिल पर सबसे अधिक एक करोड़ से अधिक की राशि बकाया है।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश बनेगा मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म का केंद्र : प्रमुख सचिव शुक्ला

इसके अलावा अन्य बकायादारों में सेठ शिताबराय लख्मीचंद जैन पारमार्थिक ट्रस्ट, उपभोक्त केन्द्र बीएसएनएल कार्यालय, बड़जात्या जैन शिशु मंदिर अस्पताल रोड, बीएसएनएल टॉवर शेरपुरा, वार्ड 21 निवासी बीएम श्रीवास्तव, (दुकान) जैन मंदिर बड़ा बाजार, राजमल बडजात्या अस्पताल रोड, व्यवस्थापक माहेश्वरी धर्मशाला तलैया, सेठ शितावराय लक्ष्मीचंद जैन ट्रस्ट, शक्ति फूड्स यूनिकल पेस्टीसाइड्स प्रायवेट लिमिटेड, वार्ड क्रमांक आठ कोसाबाई प्रेमसिंह कुशवाह, बेतवा वेयर हाउस मिर्जापुर, ओंमप्रकाश अरोरा सोंठिया रोड, बेयर हाउस, युवराज क्लब शेरपुरा, श्रीराम केशव शास्त्री, जैन मंदिर माधवगंज, निर्भय सिंह सांची रोड शामिल है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment