बरेली में सामने आया मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला, मुस्लिम युवकों के जॉब कार्ड में जोड़ा हिंदुओं का नाम

बरेली

बरेली में ग्राम पंचायत कुम्हरा की ग्राम प्रधान ने मुस्लिम समुदाय के युवकों के जॉब कार्ड में हिंदू समुदाय के युवकों का नाम जोड़ दिया। उसके बाद तीन साल तक मनरेगा से हुए कार्यों का भुगतान उनके खाते में किया गया। इसकी शिकायत होने पर डीएम ने प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए। जांच में उस अवधि में तैनात रहे ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों को भी दोषी माना गया है।

ये भी पढ़ें :  क्रिसमस और नववर्ष 2025 के सेलिब्रेशन को देखते हुए UP आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया, रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें

विकासखंड बिथरी चैनपुर के गांव कुम्हरा की प्रधान मंजू कुमारी हैं। गांव के ही अजय पाल, संजय आदि ने प्रधान के खिलाफ नियमों की अनदेखी करने, सरकारी धन हड़पने और शक्तियों का दुरुपयोग करने की शिकायत की थी। मामले की जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी और डीआरडीए के सहायक अभियंता ने की।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के जरिए हजारों परिवारों को देंगे सहायता राशि

तीन साल तक कराया काम
सोमवार को यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि ग्राम प्रधान की ओर से तीन मुस्लिम जॉब कार्ड धारकों के नाम पर हिंदू समुदाय के नाम जोड़कर मई 2021 से 10 जून 2024 तक मनरेगा का कार्य कराया गया। उसकी धनराशि भी खाते में ली गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने स्पष्टीकरण भी नहीं दिया।
जांच रिपोर्ट में कहा गया कि ग्राम प्रधान की इस हरकत से 1,49,011 रुपये की धनराशि की क्षति हुई है। ग्राम प्रधान के साथ-साथ तत्कालीन सचिव छेदालाल, सचिव शालिनी वर्मा, अजय वंश और भगवान दास दोषी हैं। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले मौन क्यों : सीएम योगी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment