प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं से किया संवाद, बोले- जो मतदान केंद्र जीतता है, वह चुनाव जीतता है

नईदिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो ऐप के माध्यम से हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं की पुरानी पीढ़ी हो या नई पीढ़ी, उनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें :  काठमांडू में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा हटी, पूर्व न्यायाधीश कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

पीएम मोदी ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं के हंसमुख स्वभाव और मुश्किल परिस्थितियों में भी गंभीर मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में प्रस्तुत करने की क्षमता की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं की यह क्षमता कि वे गंभीर से गंभीर बात को भी बहुत ही समझदारी, तर्क और विनोदी लहजे में हल्के-फुल्के अंदाज में कह सकते हैं, यह केवल हरियाणा से ही सीखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  CBI बनने का नाटक, फिर लूट की वारदात! रिश्तेदार के घर छापा मार ले गए सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो मतदान केंद्र जीतता है, वह चुनाव जीतता है… इसका पूरा आधार उन लोगों का झूठ है जो हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment