सावन में उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की शाही सवारी 14 जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगी

 उज्जैन 

सावन-भादौ महीने में उज्जैन महाकालेश्वर में बाबा महाकाल की सवारी (Mahakal Sawari 2025)की को लेकर महाकाल मंदिर समिति की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप भी महाकाल की सवारी के लिए उत्सुक हैं। तो आपको बता दें कि इस साल 2025 में 11 जुलाई को सावन (Sawan 2025) का महीना शुरू हो रहा है। सावन के इस महीने में महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को और आखिरी या शाही सवारी 18 अगस्त को निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें :  Morena News : सभी मोड़़ा-मोड़ी अंदर’ फिर शुरू हुआ धांय-धांय, मुरैना जिले के एक गांव में खूनी खेल, एक ही परिवार के एक के बाद एक गिरा दी 6 लाशें

2024 में निकाली गई थीं सात सवारियां, बाबा ने बैलगाड़ी पर किया था नगर भ्रमण

बता दें कि पिछले साल 2024 में सावन-भादौ (Sawan Bhado 2024) महीने में कुल 7 सवारियां निकाली गई थीं। 22 जुलाई को पहली और 2 सितंबर को अंतिम या शाही सवारी का आयोजन किया गया था। बता दें कि पिछले साल महाकाल बैलगाड़ी पर बैठकर नगर भ्रमण पर निकलते थे और भक्तों का हाल जानते थे।

ये भी पढ़ें :  आवास के पट्टे एवं आवास देने की मांग को लेकर नपा पर किया प्रदर्शन

इस साल 6 सवारियां यहां जाने सवारियों की डेट

–इस साल 2025 में 11 जुलाई से सावन मास आरंभ, यहां देखें जुलाई से अगस्त तक महाकाल सवारी की पूरी डेट लिस्ट…

जुलाई 2025 (July 2025) में महाकाल सवारी

– पहली सवारी – 14 जुलाई
– दूसरी सवारी – 21 जुलाई
– तीसरी सवारी- 28 जुलाई

अगस्त 2025 (August 2025) में महाकाल सवारी

– चौथी सवारी- 4 अगस्त
– पांचवी सवारी- 11 अगस्त
– छठी या शाही सवारी- 18 अगस्त

ये भी पढ़ें :  भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने 3589.4 करोड़ की मंजूरी

भक्तों के साथ सावन सोमवार उपवास पर रहेंगे महाकालेश्वर

बता दें कि सावन-भादौ के महीने में बाबा महाकाल भक्तों के साथ स्वयं भी उपवास रखते हैं। इस दौरान उपवास रखे हुए ही वे अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकल पड़ते हैं। महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ता है। बता दें कि इस बार नागपंचमी का पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment