खजराना चौराहे से गणेश मंदिर तक की सर्विस रोड की मरम्मत का काम शुरू

इंदौर

इंदौर के खजराना चौराहे से गणेश मंदिर तक जाने वाले सर्विस रोड की मरम्मत का कार्य नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के चलते यह मार्ग अगले 25 दिनों तक बंद रहेगा, हालांकि मुख्य सड़क पर यातायात पूर्ववत चालू रहेगा। मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को अब खजराना गांव की ओर से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। यह सर्विस रोड लंबे समय से जर्जर अवस्था में था और फ्लायओवर निर्माण के कारण इसकी स्थिति और खराब हो गई थी। नगर निगम ने अब मानसून पूर्व इस मार्ग की मरम्मत की जिम्मेदारी ली है, जिससे श्रद्धालुओं और आमजन को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें :  शहडोल में कपड़े की दुकान से हिडन कैमरा मिला, पकड़े बदलती लड़कियों के वीडियो बना रहा था दुकान मालिक

आईडीए ने जारी किया बजट, नगर निगम ने उठाया काम
इस मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी पहले इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) को दी गई थी, लेकिन आईडीए द्वारा पहले ही नगर निगम को सर्विस रोड निर्माण के लिए आवश्यक बजट उपलब्ध करा दिया गया था। ड्रेनेज और जल आपूर्ति पाइपलाइन को स्थानांतरित करने में समय लगने के कारण काम में विलंब हुआ। अब नगर निगम द्वारा चारों दिशाओं के सर्विस रोड पर एक साथ कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे समय रहते सभी मार्गों को दुरुस्त किया जा सके।

मालवीय नगर सड़क पर भी मरम्मत कार्य प्रारंभ
नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने जानकारी दी कि सड़क मरम्मत के लिए आईडीए से तीन करोड़ रुपए का बजट मांगा गया था, जिसे स्वीकृति भी मिल गई है। इस बजट से विभिन्न इलाकों की सड़कों का सुधार किया जाएगा। हालांकि मास्टर प्लान की सड़कों में शामिल सुभाष मार्ग और छावनी क्षेत्र में अभी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। दूसरी ओर मालवीय नगर वाली सड़क पर मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  हर घर गंगे-घर घर गंगे: मंत्री सारंग शनिवार को करेंगे प्रयागराज महाकुंभ गंगाजल वितरण का शुभारंभ

पाटनीपुरा-मालवा मिल पुल निर्माण कार्य दोबारा शुरू
मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच प्रस्तावित पुल निर्माण का कार्य भी बुधवार से दोबारा शुरू कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व पार्षद लालबहादुर वर्मा और ठेकेदार के बीच विवाद के चलते यह कार्य रुक गया था। इससे परेशान स्थानीय व्यापारियों ने विधायक रमेश मेंदोला से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सभी पक्षों की बैठक कर समाधान निकाला गया। एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि कुछ अतिक्रमणों को हटा दिया गया है, जबकि शेष के लिए नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमण को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के कारण कार्य को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :  ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के तहत उमरिया पुलिस का जागरूकता अभियान

 

Share

Leave a Comment