घर में बल्ब जलाने को लेकर पति-पत्नी में हो गई लड़ाई..पत्नी ने पति की कर दी हत्या

अंजलि सिंह, सरगुजा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने मामूली विवाद पर अपने पति की हत्या कर दी। सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बटवाही निवासी दिलसाय नागेश 30 वर्ष का 6 सितंबर की रात को बल्ब जलाने की बात को लेकर पत्नी पनमेश्वरी से विवाद हो गया। पति-पत्नी के बीच विवाद होता देख दिलसाय का बड़ा भाई साजाराम नागेश वहां आया और उनके बच्चों को लेकर अपने घर चला गया।

ये भी पढ़ें :  कनाडा सरकार ने माता-पिता और दादा-दादी के लिए स्थायी निवास प्रायोजन के नए आवेदन अस्थायी रूप से बंद किये

 

इसके बाद रात करीब 10 बजे मारपीट की आवाज सुनकर साजाराम वहां पहुंचा। उसने देखा कि पनमेश्वरी पति दिलसाय को बांस के बहिंगा से मार रही थी और गर्दन में दांत काट रही थी।

इस दौरान दिलसाय अचेत अवस्था में पलंग पर गिरा पड़ा था। भाई साजाराम बीच-बचाव कर उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें :  Berojgari Bhatta : बेरोजगारी भत्‍ता को लेकर जरूरी अपडेट, सीएम बघेल ने दी बेरोजगारों को खुश करने वाली ये जानकारी

मृतक के भाई साजाराम ने मामले की जानकारी रघुनाथपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी पत्नी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया ।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment