कांकेर में चलती स्कूटी पर कपल का सार्वजनिक रोमांस, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

कांकेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चलती स्कूटी पर एक कपल रोमांस करते दिखा है। स्कूटी सवार के पीछे चल रहे एक कार सवार ने इन दोनों के फोटो और वीडियो बना लिए जो वायरल हो रहे हैं। गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के गोद पर बैठकर घूमती दिख रही। इस दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए भी दिखाई दी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार रात की घटना
बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार रात की है। रात में कांकेर शहर में एक कपल चलती स्कूटी पर रोमांस करते नजर आए। दोनों एक दूसरे में इतने मशगूल थे कि उनके अगल-बगल से कौन निकल रहा है उनको इस बात की जानकारी ही नहीं हुई। लड़की अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी है और उसे कसकर पकड़ी है। वहीं लड़का तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चला रहा है। इस दौरान लड़की कई जगहों पर उसे किस करती भी दिखाई दी।

ये भी पढ़ें :  Godhan Nyay Yojna : प्रदेश के गोपालकों पर धनवर्षा, कल सीएम बघेल ग्रामीण पशुपालकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 13 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि

बिना नंबर प्लेट की है गाड़ी
यह कपल बिना नंबर प्लेट वाली सफेद स्कूटी में सवार था। दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इस दौरान कई बार लोगों ने उन्हें आवाज भी दी लेकिन उन्होंने लोगों की आवाज नहीं सुनी। अब इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  दलाई लामा को लेकर पेमा खांडू का बड़ा बयान – अगला उत्तराधिकारी चीन से नहीं, लोकतांत्रिक देश से होगा

लोगों में आक्रोश
कपल के इस तरह से रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें नहीं होनी चाहिए। इस तरह की हरकतों का समाज में गलत असर होता है। लोगों ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे ऐसा करने वालों को बड़ा सबक मिल सके।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है नई वंदेभारत, लंबे समय से चल रही मांग होगी पूरी

पुलिस ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने कहा कि चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ है। कोतवाली थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment