राजाभोज एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत तो युवक ने की यह हरकत

भोपाल
पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद पर बेटे ने डायल-100 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की नसीहत देकर चली गई। इस बात से तिलमिलाकर युवक ने डायल-100 पर फिर फोन किया और राजा भोज एयरपोर्ट पर बम रखा होने की झूठी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता बुलवाकर राजा भोज एयरपोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे की जांच की गई। इस मामले में गांधी नगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें :  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में होगी शहरों जैसी व्यवस्थाएं : खाद्य मंत्री राजपूत

यह है घटनाक्रम
गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर ऐशबाग निवासी 33 वर्षीय दशरथ सिंह उर्फ आशीष निजी काम करता है। उसका अक्सर अपने पिता से विवाद होता रहता है। 16 सितंबर की शाम को भी पिता से विवाद होने पर दशरथ ने डायल- 00 को फोन किया था। पुलिस मौके पर पहुंची और घरेलू विवाद होने के कारण महज समझाइश देकर लौट गई।

ये भी पढ़ें :  स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

इस बात से खफा होकर दशरथ ने रात करीब दस बजे दोबारा डायल- 100 को फोन लगाया और बोला कि राजाभोज एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल ही बम डिस्पोजल और डाग स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट की सर्चिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें :  रेलवे प्रशासन ने कोटा से ग्वालियर के बीच दो स्पेशल ट्रेनों को एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया

उसके बाद पुलिस ने दशरथ को फोन लगाकर उसकी दी गई सूचना झूठी साबित होने की जानकारी दी। जांच में यह भी पता चला कि जिस नंबर से दशरथ ने फोन किया था, उसकी सिम उसके पिता के नाम पर है। पुलिस ने वायुयान सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दशरथ को हिरासत में ले लिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment