शेयर बाजार में लगातार 9वें दिन बड़ी गिरावट, ये 10 शेयर बिखरे

मुंबई

शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Fall) का सिलसिला लगातार 9वें कारोबारी दिन भी जारी है. सोमवार को बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sesnex) 297 अंक फिसलकर ओपन हुआ और देखते ही देखते 500 अंक से ज्यादा टूट गया. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने 120 अंक फिसलकर कारोबार की शुरुआत की.

खुलने के साथ ही धड़ाम हुए सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 75,939.21 के लेवल से 297 अंक फिसलकर 75,641.41 पर खुला और कुछ मिनटों में ही ये 560 अंक से ज्यादा टूटकर 75,294 के लेवल पर पहुंच गया. इसके अलावा NSE Nifty भी अपने पिछले बंद 22,929.25 के लेवल की तुलना में 22,809.90 पर ओपन होने के बाद अचानत तेज गिरावट लेते हुए 200 अंक के आस-पास फिसलकर 22,725 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया.

ये भी पढ़ें :  पृथ्वी पर 24 से 25 घंटों का हो जाएगा 1 दिन, लगातार बढ़ रही समयसीमा ...

1709 शेयरों की खराब शुरुआत
शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट के बीच मार्केट के 1709 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि 731 कंपनियों के स्टॉक ऐसे थे, जो तेजी के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 152 शेयर की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में जहां Sun Pharma, HUL, Cipla जैसी कंपनियों के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी, तो वहीं M&M, Bharat Electronics, Tata Steel, Shriram Finance, ONGC के शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए.

ये भी पढ़ें :  Video Breaking : CM के काफ़िले के पीछे लापरवाही से बाइक ड्राइव करते दिखी भीड़, पूर्व IAS ने CM से पूछा-'आम लोगों की चाबी निकालने वाली पुलिस कार्यवाही करेगी?'

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
खबर लिखे जाने तक जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) 4% फिसलकर 2823 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Infosys Share (1.45%), ICICI Bank Share (1.20%) टूटकर ट्रेड कर रहा था. इसके साथ ही Tata Steel Share, TCS Share और Tech Mahindra Share भी 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर कारोबार करते नजर आए.

ये भी पढ़ें :  बिल्लियों में फैल रहा खतरनाक एफपीवी वायरस, वायरस से संक्रमित बिल्लियों के जीवित रहने की संभावना केवल 1% है

मिडकैप कैटेगरी में शामिल Policy Bazaar Share (3.57%), Crisil Share (3.27%) गिरकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं Patanjali Share 2.47% और Deepak Nitrate Share 2.62% तक फिसल गया.

स्मॉलकैप कैटेगरी में इन 5 शेयरों का बुरा हाल
बात करें, सप्ताह के पहले दिन स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों के बारे में तो इसमें शामिल Zentec Share खुलने के साथ ही 20 फीसदी तक फिसल गया और 1079 रुपये पर आ गया. इसके अलावा DeeDev Share 19.28 फीसदी की गिरावट लेकर, जबकि BestAgro Share 18.73% फिसलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Centum Share 9.70% और Mcloud Share 8.79% टूटकर कारोबार कर रहा था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment