ऐसे करें अपने स्लो स्मार्टफोन को फैक्ट्री रीसेट

स्मार्टफोन्स जब स्लो हो जाते हैं तो बड़ा दुखी करते हैं। तब बस एक ही ख्याल आता है कि इसे बेचकर नया फोन क्यों न ले लिया जाए। लेकिन आप अपने फोन को वापस पहले जैसा फास्ट बनाना चाहते हैं तो आप उसे फैक्ट्री रीसेट मार सकते हैं। इससे सॉफ्टवेयर अपडेट्स के छोटे-मोटे इशू और बग्स दूर किये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1409 करोड़ रुपये की कमाई की

-जब आप अपना फोन फैक्ट्री रीसेट करने जाएं तो सबसे पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप ले लें। कॉन्टैक्ट्स, फोटोज, कोई खास ऐप या फोन मेमरी में स्टोर किये गए डॉक्युमेंट्स का बैकअप या तो आप अपने एक्सटर्नल माइक्रो-एसडी कार्ड पर ले सकते हैं या फोन से कनेक्ट कर किसी और डिवाइस में यह डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। एक बार फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन आपने चुन लिया तो डिलीट किए गए डेटा को किसी भी तरह से वापस नहीं लाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :  परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, 'शुद्ध देसी रोमांस' से जुड़ा पोस्ट शेयर किया

-सेटिंग्स में नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको बैकअप ऐंड रीसेट का विकल्प दिखाई देगा।

-आप इस ऑप्शन में चुन सकते हैं कि आप एक्स्टर्नल एसडी कार्ड का डेटा इरेज करना चाहते हैं या नहीं।

-एक बार जब आपने अपनी जरूरी जानकारी का बैकअप ले लिया है, तो आप फैक्ट्री डेटा रीसेट को चुन सकते हैं और मेन्यू सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  अदा शर्मा ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज

-अब सिर्फ फैक्ट्री रीसेट टैब को प्रेस करें और कन्फर्म कर दें। आपका डिवाइस अपनी ओरिजिनल स्थिति में आ जाएगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment