प्रत्याशी बनकर ‘मां’ का सपना पूरा किया इस बेटे ने..राज्य की सबसे बड़ी सीट से बने प्रत्याशी..भावुक भी हुए संदीप, और कहा-‘मैं पार्टी को..

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 22अक्टूबर 2023

 

छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने संदीप साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। संदीप साहू का इस सीट से अब एक नए राजनीतिक पड़ाव के साथ पुराने भावनात्मक लगाव का भी दौर रहा है। इस सीट से संदीप का पंद्रह वर्षों पहले का भावनात्मक जुड़ाव रहा है।

ये भी पढ़ें :  पुतिन से मिलने के बाद किम जोंग का जूठा गिलास ले गए बॉडीगार्ड्स, वीडियो वायरल

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू की मां श्रीमती पार्वती साहू जब जिला साहू संघ अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) और महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिला रायपुर ग्रामीण के तौर पर जब पार्टी में राजनीतिक और सामाजिक रुप से समाज के दायित्व में थीं, जब उन्होंने जब 2003 में कसडोल से दावेदारी की थी।

ये भी पढ़ें :  नव संकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की कराई जा रही तैयारी

अब पार्वती साहू के बेटे संदीप साहू को जिस तरह कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया, उससे एक बेटे का मां के सपने को पूरा करने की बात भी सिद्ध हो गई है।।हमसे बात करते हुए संदीप साहू बताते हैं कि मेरी मां को उस समय टिकट नहीं मिला, पर अब कांग्रेस पार्टी ने जो दायित्व संदीप को दिया है, वो जीतकर उस दायित्व को न सिर्फ निभायेंगे, बल्कि क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करके भी दिखायेंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में महिला समूह के नाम से 8 बैंकों से लिया 46 लाख का लोन, महिलाओं के पैसे लेकर पति-पत्नी फरार
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment