NEET में 144 अंक लाने वाले भी बनेंगे पात्र, वेटरनरी UG कोर्स काउंसलिंग में मिल सकेगा मौका

 जबलपुर
 वेटरनरी विश्वविद्यालय ने बैचलर आफ वेटरनरी साइंस यानी यूजी की सीटों पर प्रवेश देने के लिए पहली ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है। बुधवार से शुरू हुई काउंसलिंग में इस बार नीट में 720 नंबर में से 144 नंबर पाने वाले सामान्य वर्ग के छात्र और छात्राओं को इस काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर मिलेगा। ओबीसी में 127 नंबर और एसटी-एससी में 113 नंबर कटआफ रखा है।

दरअसल, अभी तक मेरिट के आधार पर कटआफ नंबर अधिक रखा जाता था, लेकिन नीट के जरिए परीक्षा होने के बाद वेटरनरी कौंसिल आफ इंडिया ने सभी वेटरनरी विश्वविद्यालयों और कालेजों को नीट के न्यूनतम आहर्ता मान्य करने को कहा है। इसके बाद वेटरनरी विश्वविद्यालय ने इस बार यूजी की ऑनलाइन काउंसलिंग में कटआफ में नीट की न्यूनतम आहर्ता को रखा है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगरीय प्रशासन विभाग के स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में हुए शामिल

वहीं मेडिकल की पहली काउंसलिंग का इंतजार कर रहे वेटरनरी विश्वविद्यालय ने भी एमपी आनलाइन के जरिए अपनी यूजी कोर्स की काउंसलिंग शुरू तो कर दी है, लेकिन इस बार भी सेशन सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर से ही शुरू हो सकेगा।

पहले मध्य प्रदेश, फिर दूसरे राज्यों को अवसर

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह जनता दर्शन किया, सुनी लोगो की फरियाद

पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में एमपी के विद्यार्थियों को फ्री सीट की काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके बाद जो सीट खाली होगी, उसमें दूसरे राज्यों के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं पैमेंट सीट पर मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को लिए ओपन रखी गई है।

यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल

  •     20 से 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा।
  •     25 अगस्त को सीट आवंटित की जाएंगी।
  •     27 अगस्त को मेरिट के आधार पर लिस्ट जारी होगी।
  •     28 से 31 अगस्त तक च्वाइंस फीलिंग का अवसर होगा।
  •     2 सितंबर को फाइनल रिजल्ट आएगी
  •     3 से 8 सितंबर तक कालेज में दस्तावेजों की जांच करानी होगी।
ये भी पढ़ें :  पांच मशीनों की मदद से इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम समय पर पूरा होगा

8 सितंबर तक प्रवेश दिया जाएगा

    वेटरनरी की यूजी सीटों पर ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। इस बार हमने नीट की न्यूनतम आहर्ता को मेरिट लिस्ट बनाकर जारी किया है। काउंसलिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आठ सितंबर तक प्रवेश दे दिया जाएगा। – प्रो.मनदीप शर्मा, कुलपति, वेटरनरी विवि जबलपुर।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment