बालाघाट जिले में मार्ग पर चलती बाइक में विद्युत करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए

बालाघाट
 लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर के जंगल वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह 7 बजे चलती बाइक में विद्युत करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा विद्युत विभाग मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम सर्रा निवासी सेवक पिता प्यारेलाल पांचे (उम्र 30 साल) अपनी पत्नी रेणुका पांचे (28 साल) और भतीजा भोजराज पिता यादोराव पांचे (28 साल) तीनों एक बाइक में सवार होकर अपने गांव से ग्राम देवलगांव मंदिर में पूजन-अर्चन करने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें :  एमपी में नए छुट्टियों के नियम: सिंगल फादर को 730 दिन की चाइल्ड केयर लीव, घायल होने पर 2 साल की सैलरी सहित छुट्टी

तीनों बाइक से नेवरवाही और सर्रा सड़क मार्ग पर जंगल के बीच में पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे पेड़ की एक शाखा 11 केवी लाइन के तार में गिरने से झूल रही थी। इस दौरान चलती बाइक से वायर से संपर्क हो गया होगा। तीनों करंट की चपेट में आ गए और बाइक में आग लगने से तीनों मौके पर जिंदा जल गए।

ये भी पढ़ें :  राज्य सरकार प्रदेश के धान उत्पादक सभी किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी, 10 हजार रुपये खाते में डालेगी MP सरकार

इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने पर लांजी थाना पुलिस, विद्युत विभाग का अमला के अलावा लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए तीनों शव को लांजी भिजवा दिया गया।

ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर के जंगल में विद्युत करंट लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों शव बरामद कर लिए है। आगे कार्यवाही जारी है। – प्रभारी वीभेंदु टांडिया, थाना प्रभारी लांजी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment