चावल से भरी ट्रक दरभा घाटी में पलटा, बाल-बाल बचे तीन सवार

जगदलपुर

जगदलपुर से सुकमा के लिए चावल से भरी ट्रक दरभा घाटी में देर रात पलट गई, इस हादसे में ट्रक में चालक के साथ ही दो लेबर भी थे, जिन्हें किसी भी प्रकार से कोई भी नुकसान नही हुआ, घटना को बीते 14 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी अबतक ट्रक नही हटा है। बता दें कि जगदलपुर से एक ट्रक में चावल लोड करके सुकमा छोड़ने के लिए चालक 2 मजदूरों को लेकर निकला था, रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दरभा मोड़ में अचानक चालक ने ट्रक को मोड़ नही पाया, जिसके कारण ट्रक पलट गया।  

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों के सुख-समृद्धि और निरंतर प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा

इस घटना में चालक और मजदूर बच गए, लेकिन ट्रक सड़क के बीचोबीच पलट गया, घटना की जानकारी लगने के बाद से पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को बाहर निकाला, रात ज्यादा होने के कारण वाहन को खाली नही किया गया, सुबह दूसरे ट्रक की मदद से चावल को खाली किया गया, जहाँ ट्रक को हटाने का काम शुरू किया जाएगा, लेकिन घटना के 14 घंटे बीतने के बाद भी अब तक हटा नही पाए है, जिसके कारण बड़ी वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment