आज माड़ा मे अखिल भारतीय नौजवान सभा का जिला सम्मेलन संपन्न

आज माड़ा मे अखिल भारतीय नौजवान सभा का जिला सम्मेलन संपन्न

जिले मे व्याप्त विस्थापन, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे विभिन्न मुद्दों पर हुयी चर्चा

 सिंगरौली
बैढ़न कल विगत दिवस दिनांक 08/04/2025 को "ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन' सिंगरौली का जिला सम्मेलन सामुदायिक भवन माड़ा मे कामरेड अध्यक्षता बीएम नामदेव मुख्य अतिथि कामरेड यीशु प्रकाश एवं विशेष अतिथि प्रमोद नामदेव, शिवकली पूर्व विधायक प्रत्याशी देवसर, श्रवण विश्वकर्मा जयंतीलाल वर्मा, मानमती, सुनीता की उपस्थिति में संपन्न हुआ

ये भी पढ़ें :  पिंक अलार्म महिला सुरक्षा के लिए, दतिया जिला अस्पताल में अनूठी पहल

कांमरेड यीशु प्रकाश ने अपने संबोधन में उपस्थित साथियों से कहा कि सिंगरौली क्षेत्र में विस्थापन और बेरोजगारी से नौजवान परेशान है और नौजवानों को रोजगार की गारंटी के लिए भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट बनेगा और एआईवाईएफ के बैनर तले संघर्ष करना होगा और इस सम्मेलन के अंत में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का निर्वाचन किया जिसे आगामी समय में विस्तार किया जायेगा और इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से अरविंद कुमार शाह को जिला अध्यक्ष और अक्षय कुमार को महासचिव सरोज दुबे रिंकी साकेत उपाध्यक्ष राम रसीले आनंद शाह सचिव कमलेश यादव सियाराम बैंस रामरक्षा यादव राजेश कुमार विश्वकर्मा सुब्बा लाल साकेत को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सिकल सेल स्क्रीनिंग लक्ष्य की समय पूर्व पूर्ति पर दी बधाई

वही 20 अप्रैल 2025 को जबलपुर में राज्य सम्मेलन में जाने के लिये पांच प्रतिनिधि साथियों का चुनाव किया गया जिसमें अरविंद शाह, अक्षय कुमार, राम रसीले राजेश कुमार, सरोज दुबे का चयन किया गया है और साथ हीं जिले में नौजवानों को रोजगार आज के मुद्दों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया ।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment