छत्तीसगढ़ के 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, अब ‘खतरनाक’ जगह हुई पोस्टिंग

रायपुर 

छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने एक बार फिर से तबादला आदेश जारी करते हुए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत रायगढ़ के नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला को अब दुर्ग भेजा गया है।  

ये भी पढ़ें :  सरगुजा में सड़क हादसे में 4 की मौत पर मुख्यमंत्री साय ने जताया दुःख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा  देरशाम को इसका आदेश जारी किया। नक्सली वारदात में सुकमा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के शहीद होने के बाद राज्य शासन ने डायरेक्ट आईपीएस को बस्तर के जिलों में एडिशनल एसपी बनाने का बड़ा फैसला किया है। जिन जिलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे, वहां डायरेक्टर आईपीएस एएसपी ऑपरेशन बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बालोद में वन विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, अवैध लकड़ी परिवहन करते आठ ट्रैक्टर जब्त

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहे उदित पुष्कर को जगदलपुर से दंतेवाड़ा, आकाश कुमार शुक्ला को रायगढ़ से दुर्ग, रोहित कुमार शाह को सरगुजा से सुकमा, रविन्द्र कुमार मीणा को कोरबा से बीजापुर, अमन कुमार रमन को रायपुर से बीजापुर, आकाश श्रीश्रीमाल को जगदलपुर से कांकेर, अजय कुमार को सिविल लाइन्स रायपुर से नारायणपुर, अक्षय प्रमोद साबद्रा को बिलासपुर से नारायणपुर की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Share

Leave a Comment