दो आरोपियो ने चौकी प्रभारी से की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बालोद

बालोद जिले के पिंकापार चौकी में देर रात उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब सड़क पर अचानक आए मवेशियों को बचाने के प्रयास में एक जेसीबी चालक ने नियंत्रण खो दिया और मशीन सीधे एक घर में जा घुसी। इसके बाद उत्पन्न हुए विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर ही घरवालों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें :  सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्‍सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 4 से 5 नक्सली घायल

जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है। देवरी थाना अंतर्गत पिंकापार गांव में जेसीबी चालक सड़क पर अचानक आए मवेशियों को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ रहा था, इसी दौरान जेसीबी एक घर की दीवार तोड़ते हुए भीतर जा घुसी। इससे गुस्साए घरवालों ने मौके पर ही जेसीबी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ के धान खरीदी केंद्र पर कर्मचारी से मारपीट व गाली-गलौज, सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलते ही पिंकापार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराने की कोशिश की। पुलिस जेसीबी चालक को सुरक्षित थाना ले जाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तभी आक्रोशित परिजन उसे पुलिस की गाड़ी से जबरन खींचने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि जब चौकी प्रभारी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनसे भी हाथापाई की गई। पुलिस ने स्थिति को काबू में लेते हुए घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथी ही दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment