मध्यप्रदेश के रायसेन में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत

रायसेन (मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग लड़के और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर सिलवानी थाना क्षेत्र के पडरिया गांव में सोमवार रात को हुई।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय वन विहार उद्यान Zoo और पार्कों में घूमना हुआ महंगा, प्रवेश शुल्क में हुई वृद्धि

पुलिस उपमंडल अधिकारी अनिल मौर्य ने बताया कि वाहन में ईंधन खत्म हो जाने के बाद चालक ने ट्रैक्टर को खेत में खड़ा कर दिया। बाद में, 19 वर्षीय एक मजदूर ट्रैक्टर मालिक के घर से डीजल लेकर आया और वाहन चलाने लगा, लेकिन वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया।

ये भी पढ़ें :  इंदौर में मेट्रो के भूमिगत रूट पर इन स्थानों पर तैयार होंगे स्टेशन, एयरपोर्ट से रीगल तक चलेगी अंडरग्राउंड मेट्रो

उन्होंने बताया कि थोड़ी दूर जाने के बाद ट्रैक्टर खेत के पास एक नाले में पलट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नितेश (19) और अंतराम (15) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के निवास पर पहुँचकर शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment