जम्म-कश्मीर के कठुआ के अंतर्गत खंडारा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को मर गिराया

श्रीनगर
जम्म-कश्मीर के कठुआ के अंतर्गत खंडारा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि खंडारा में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। फिलहाल अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें :  महज 9 साल के बच्चे ने मासूम बच्ची का कथित तौर पर यौन शोषण किया, मामले की पुलिस जांच कर रही

किश्तवाड़ में भी जारी है मुठभेड़
वहीं, किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ हुई । जिले के अंतर्गत छत्रो पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तलाशी टीमों और छिपे हुए आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। जिसके बाद जवानों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें :  आईएमएफ ने 2025-26 में भारत की आर्थिक मजबूती का जताया भरोसा, विकास दर 6.5% रहने का अनुमान

जिले के अंतर्गत छत्रो पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तलाशी टीमों और छिपे हुए आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। जिसके बाद जवानों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment