देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, उज्जैन, 19 जुलाई, 2023
उज्जैन। भगवान महाकाल की सवारी के दौरान छत से श्रद्धालुओं पर थूकने वालों के घर पर बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। उनके अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। सुबह प्रशासन और पुलिस की टीम मुनादी के साथ बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची। पूरे क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपियों के घरों के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया गया।
बता दें सावन के दूसरे सोमवार को नगर में भगवान महाकाल की सवारी निकाली जा रही थी। शाम 6.30 बजे टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों ने कुल्ला कर श्रद्धालुओं पर थूका था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता रात 9 बजे खाराकुआं थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और रात में एक बालिग समेत तीन को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और सद्भाव बिगाड़ने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी अदनान मंसूरी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जबकि दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने उनके मकानों की जांच की। बुधवार को उनके मकानों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। सुबह 10 बजे नगर निगम और पुलिस का अमला ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपियों के मकानों के अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंचा।
कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया। टीम ने सबसे पहले अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया और फिर मकान तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी आकाश भूरिया सहित तीन थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी भूरिया ने बताया कि मुनादी करवाने का नियम है। इसी के तहत डीजे को लेकर आए थे। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।