Chhattisgarh : मितान योजना के तहत अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन-कार्ड, बस करना होगा ये एक काम

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 मई, 2023

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राशन-कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। इसके तहत अब घर बैठे राशन कार्ड बनवाए जा सकेंगे। दरअसल, राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। दफ्तर में लाइन में खड़े होना पड़ता था। इस प्रक्रिया को अब आसान कर दिया गया है। अब टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर मितान घर आएंगे और राशन कार्ड के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद घर पर ही कार्ड देकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का शुभारंभ, नगर सहित विभिन्न जगहों पर विराजे गणपति

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment