Chhattisgarh : मितान योजना के तहत अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन-कार्ड, बस करना होगा ये एक काम

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 मई, 2023

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राशन-कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

ये भी पढ़ें :  सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद फरार हैं पांचों आरोपी

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। इसके तहत अब घर बैठे राशन कार्ड बनवाए जा सकेंगे। दरअसल, राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। दफ्तर में लाइन में खड़े होना पड़ता था। इस प्रक्रिया को अब आसान कर दिया गया है। अब टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर मितान घर आएंगे और राशन कार्ड के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद घर पर ही कार्ड देकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने की CM भूपेश से मुलाकात, समस्या के निराकरण को लेकर किया अनुरोध, प्रोत्साहन को लेकर व्यक्त किया आभार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment