यूनियन बैंक में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

जगदलपुर

जगदलपुर शहर के प्रतापगंज पारा स्थित एक बैंक में अचानक से देर रात आग लग गई। मामले की जानकारी लगते ही आमजनों से लेकर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर आ पहुंची। आग में बैंक के अंदर रखा सामान जल गया। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ : राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापगंज पारा स्थित यूनियन बैंक से अचानक से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। बैंक के आसपास रहने वाले लोगों में घटना को लेकर हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को भी सूचना दी।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल श्री डेका से अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा के पदाधिकारियों ने भेंट की

फायर बिग्रेड की टीम ने 2 घंटे से अधिक देर तक चले बचाव अभियान के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में बैंक के अंदर रखा लाखो का सामान खाक हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment