उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 25 अगस्त 2024
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के दौरे का आज अंतिम दिन है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अमित शाह NCB रायपुर ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। फिर वे एक पेड़ माँ के नाम के तहत पिपल फॉर पीपल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बताया गया है कि सुबह 10:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उद्घाटन कार्यक्रम और समीक्षा बैठक करेंगे। फिर दोपहर 1:30 बजे सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 3 बजे नवा रायपुर अटल नगर जाएंगे। नवा रायपुर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पीपल फॉर पिपल कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर स्मार्ट सिटी के अलग अलग विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, बता दे कि उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे।