अमेरिकी सेना ने सीरिया में बोला हवाई हमला, अलकायदा से जुड़े आतंकी नेता को किया ढेर

दमिश्क
 अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने सीरिया के अंदर हवाई हमला किया है। उत्तरी पश्चिमी सीरिया में किए गए हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े एक आतंकवादी समूह के शीर्ष आतंकी को मार गिराया गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि यह हवाई हमला क्षेत्र में आतंकी समूहों को रोकने और उन्हें कमजोर करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा था, जिसके परिणास्वरूप हुर्र अल-दीन समूह को मोहम्मद सलाह अल-जबीर की मौत हो गई। ये हमला उस समय किया गया, जब गुरुवार को ही बशर अल असद शासन को उखाड़ फेंकने वाले विद्रोही बल तहरीर अल-शाम के नेता अहमद अल-शरा को सीरिया का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।
असद सरकार गिरने पर की थी एयर स्ट्राइक

ये भी पढ़ें :  काली पट्टी लगाकर किया गया मरीजों का इलाज, नुक्कड़ नाटक में दिखाया ‘कोलकाता की निर्भया’ मामला, छत्तीसगढ़ के डॉक्टर्स हुए एकजुट...आज रखेंगे OPD बंद, देंगे केवल इमरजेंसी सेवाएं

अमेरिकी सेना सीरिया में मौजूद इस्लामिक स्टेट (ISIS) और अल-कायदा से जुड़े समूहों के खिलाफ अभियान चलाती रही है। इसके पहले अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बीते दिसम्बर में बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद आईएसआईएस के ठिकानों पर दर्जनों हवाई हमले किए थे। दिसम्बर 2024 में हमले की जानकारी देते हुए सेंट्रल कमांड ने कहा था कि आईएसआईएस के नेताओं, गुर्गों और शिविरों समेत 75 से अधिक ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना जल्द ही आसान हो जाएगा, हाईवे को एलिवेटेड बनाया जाएगा

सेंट्रल कमांड ने कहा था कि हमले इसलिए किए गए थे ताकि आतंकी समूह असद शासन के अंत का फायदा न उठा सके। उस समय अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में बी-52 बमवर्षक और एफ-15 का इस्तेमाल किया था। हालांकि, ताजा हमले के बारे में यह नहीं बताया गया है कि इसमें किन विमानों का इस्तेमाल हुआ है।

गाजा में हमास मिलिट्री कमांडर की मौत की पुष्टि

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब गुरुवार को ही फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने अपने मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दीफ की मौत की पुष्टि की है। इजरायली रक्षा बलों ने 6 महीने पहले एक हमले में दीफ को मार गिराने का दावा किया था, लेकिन हमास ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो बयान में मोहम्मद दीफ की मौत की पुष्टि की। ओबैदा ने दीफ के साथ ही हमास की सैन्य शाखा के चीफ ऑफ स्टाफ राद थाबेट, खान यूनुस ब्रिगेड के कमांडर राफा सलामेह, सेंट्रल गाजा ब्रिगेड के कमांडर अयमान नोफल और उत्तरी गाजा ब्रिगेड के कमांडर अहमद घंडौर की मौत की भी पुष्टि की।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment