काम की ख़बर…किसी को आये अटैक, तो क्या करें? बतायेंगे डॉक्टर्स, रायपुर प्रेस क्लब में CPR डेमोस्ट्रेशन अवेयरनेस कल

सतीश शर्मा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 8 अगस्त 2024

जैसा की आप सबको विदित है कि पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़े हैं। आज किसी भी उम्र के व्यक्ति को हार्ट अटैक आ रहा है। बीते दिनों दिल्ली में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया तो मौके पर मौजूद महिला डॉक्टर ने सीपीआर देकर जान बचाई थी। यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो से यह स्पष्ट है कि अगर हम सीपीआर देना जानते हैं तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें :  Ram Mandir Inaugration : 22 जनवरी अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

इसे देखते हुए रायपुर प्रेस क्लब एवं कार्डियोलॉजी विभाग एडवांस कार्डियक इन्स्टीट्यूट, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान दिनांक 9 अगस्त 2024 को दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, मोतीबाग में सीपीआर डेमोस्ट्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस डेमोस्ट्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम में डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. प्रतीक गुप्ता, श्री आनंद राज, श्रीमती पूनम प्रधान आदि उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-जगदलपुर में दो साल से फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, गला घोंटकर की थी बुजुर्ग की हत्या

सीपीआर डेमोस्ट्रेशन का यह अवेयरनेस प्रोग्राम पत्रकार साथियों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो सकता है। अधिकांश जगहों पर कवरेज के दौरान पत्रकार मौजूद रहते हैं। इसलिए पत्रकार साथी इस प्रक्रिया को समझकर दूसरों की जान बचाने में सहभागी बन सकते हैं। प्रेस क्लब में पहली बार इस तरह का अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-मरवाही में भालुओं ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर एवं पदाधिकारियों ने पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवेयरनेस प्रोग्राम में शामिल होने की अपील की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment