Video Breaking : गाँव में दिखा 10 फ़ीट लम्बा मगरमच्छ, मचा हड़कंप, ख़ेत में दिखा मग़रमच्छ, तो…

उर्वशी मिश्रा, स्टेट डेस्क, बिलासपुर, 10 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किसान के खेत में 10 फीट लंबा मगरमच्छ पहुँच गया है। यहाँ बिकमा तालाब के पास खेत मेंमगरमच्छ पहुंचा है

https://x.com/yogeshmishrak/status/1822171490084864154?s=46

 

ये बिलासपुर के रतनपुर के वार्ड 5 रानीपारा का मामला है, जहां खेत में मगरमच्छ के आने से हड़कंप मच गया। फ़िलहाल स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है,

ये भी पढ़ें :  सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी लापता, इजरायल उनकी मौत का पता लगा रहा है, नहीं मिल रहा सुराग

वहीं मगरमच्छ को देखने लोगों की लगी भीड़

सूचना के बाद भी वन अमला खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा है, लोगों के द्वारा प्रशासन को भी दी सूचना दे दी गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment