अमृतेश्वर सिंह, न्यूज राइटर, रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एडवांस कार्डियल इंस्टीट्यूट मेकाहारा सभा आयोजित आभार सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में 25 लाख तक उपचार का लाभ ले चुके हितग्राही सीएम का आभार जताया।
इस दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मे लाभार्थी से सीएम ने संवाद किया।
Breaking : मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel एडवांस कार्डियल इंस्टीट्यूट मेकाहारा सभा आयोजित आभार सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे@_vikasupadhyay @INCChhattisgarh pic.twitter.com/aT5fRLNsuW
— News Writer (@NewsWriterCG) September 19, 2023
गौरतलब है कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना में निशुल्क उपचार के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से 27.46 लाख हितग्राही को अब तक लाभ मिल चुका है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,सांसदीव सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा कार्यक्रम में शामिल हुए।