Video Report : अंबिकापुर में युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, नौकर ही निकला कातिल..वज़ह जान चौंक जाएँगे आप

अंजलि सिंह, न्यूज राइटर, अंबिकापुर

 

अम्बिकापुर शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित होंडा शो-रूम के पीछे सुभाषनगर निवासी करीब 25 वर्षीय की 21 अगस्त की सुबह एक युवक मृत अवस्था में शहर से लगे चठिरमा जंगल में खुद की कार के भीतर मिली। उसके शरीर पर पिस्टल से चली गोली के निशान थे ।

 

 

इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने युवक को गोली मारने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस को युवक का शव जंगल से बरामद करने में सफलता मिली , पूछताछ में उसने बताया कि अक्षत ने खुद को गोली मारने उसे पैसे व ज्वेलरी दिए थे।

ये भी पढ़ें :  बेमुद्दत धरने का दूसरा दिन, समर्थन देने पहुंचे सांसद, विधायक... भाजपा नेताओं ने संयुक्त स्वर में कहा लड़ाई रहेगी जारी चौपाटी हटाने की करो तैयारी

 

 

 

मृतक अक्षत अग्रवाल उम्र करीब 25 वर्ष 20 अगस्त मंगलवार की शाम अपनी कार क्रमांक सीजी 15 बीएस 4184 से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। शाम करीब 6 बजे उसकी परिजनों से बातचीत हुई थी।

उसने कहा था कि वह कुछ देर में घर आ रहा है। फिर 6.30 बजे के बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा। इससे परिजन हड़बड़ा गए और उसकी खोजबीन शुरु कर दी। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरु कर दी।

ये भी पढ़ें :  जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद का करेंगे खात्मा : केंद्रीय गृह मंत्री शाह

 

 

पुलिस ने संदेह के आधार पर भगवानपुर निवासी जमीन कारोबारी भानू बंगाली नामक एक युवक को बुधवार की सुबह उसके घर से उठाया। वह उस वक्त सो रहा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षत अग्रवाल का शव चठिरमा जंगल स्थित उसकी ही कार के भीतर से बरामद किया। युवक ने हत्या करने की बात स्वीकार की ।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह 8 बजे सरगुजा एसपी योगेश पटेल, सीएसपी के अलावा गांधीनगर टीआई प्रदीप जायवाल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुुर कर दी । आरोपी युवक के पास से 500-500 के करीब 100 नोट व ज्वेलरी मिले हैं। आरोपी के पास से बरामद सोने की चेन अक्षत की थी। पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें :  गर्लफ्रेंड से की बदसलूकी तो बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या, एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

 

 

पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि अक्षत ने उसे खुद को गोली मारने के लिए 50 हजार रुपए व ज्वेलरी दी थी। इसके बाद उसने उसे गोली मार दी थी। आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली जमीन का ब्रोकर भी है। वह पूर्व में अक्षत अग्रवाल के अंबिका स्टील स्थित शो-रूम में कर्मचारी था।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment