केशरी नंदन तिवारी, न्यूज़ राइटर, कवर्धा, 05 अगस्त 2024
कवर्धा ज़िले के रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय तुषार साहू नामक युवक नहाने के दौरान डूब गया है। तुषार साहू की असामयिक मृत्यु पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
https://x.com/vishnudsai/status/1820326867658011123?s=46
आज सुबह युवक का शव बरामद कर लिया गया है। बेमेतरा जिले केनवापारा का रहने वाला है। तुषार साहू राज्य में सबसे कम उम्र का भाजयुमो ज़िला महामंत्री था। ऐसे में एक लगनशील कार्यकर्ता का अचानक चला जाना भाजयुमो और पूरी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
आपको बता दें कि मृत युवक तुषार साहू डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा है। कल रात से ही बोड़ला पुलिस के स्टाफ़ और एनडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर थी और लापता युवक की तलाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि लापता युवक अपने 06 दोस्तों के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था। जिसके कपड़े कल किनारे से बरामद हुए हैं। फ़िलहाल युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है।